छेड़छाड़ की शिकायत पर टीआई के एक्शन में देरी पर डीआईजी ने लगाया दस हजार का अर्थदंड

भोपाल,राजधानी के शाहपुरा इलाके में बीते 12 नवम्बर को छेड़छाड़ का शिकार बनी एक महिला की शिकायत सुनने के बाद तुरंत एक्शन नहीं लिए जाने के मामले में भोपाल डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने शाहपुरा टीआई जितेन्द्र पटेल को फटकार लगाई है। इस मामले में टीआई जितेन्द्र पटेल पर दस हजार रुपए का ​अर्थदंड भी लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 नवम्बर को एक महिला के साथ शाहपुरा इलाके में एक मनचले ने रास्ता रोककर अभद्र व्यवहार किया था। घटना के बाद महिला जब शाहपुरा थाने अपनी शिकायत दर्ज करवाने पहुंची, तो उसकी शिकायत पर तुरंत एक्शन नहीं लिया गया। डीआईजी सिंह का कहना है कि इस मामले में लापरवाही बरतने और महिला की शिकायत पर तुरंत एक्शन नहीं लिए जाने पर शाहपुरा टीआई जितेन्द्र पटेल पर दस हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। बताया गया है कि पीड़िता ने सात दिन पहले भाजपा नेता रतनचंद के छोटे भाई रामचंद के खिलाफ छेड़छाड़ किये जाने को लेकर शिकायती आवेदन दिया था। मामले से तुरंत कार्यवाही न होने पर डीआईजी नाराज बताये गये हैं। जिसके बाद बीते दिन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किये। वहीं डीआईजी ने भी लापरवाही बरतने पर टीआई के खिलाफ कार्यवाही कर दी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *