रमन ने जनता से कहा: बच्चों में बसते हैं भगवान

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 14 नवम्बर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर प्रदेशवासियों को और विशेष रूप से प्रदेश के बच्चों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। डॉ. सिंह ने आज सवेरे आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ में भी बाल दिवस का खास तौर पर उल्लेख किया। उन्होंने जनता से कहा – बच्चों में भगवान बसते हैं। बच्चे मन के सच्चे होते हैं। वे गीली माटी के समान होते हैं, जिन्हें सही शिक्षा और सही संस्कार देकर हम मनचाहे आकार में ढाल सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा – हमने प्रदेश में बचपन को बचाने और उनका भविष्य संवारने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री अमृत योजना, चिरायु योजना, बाल मधुमेह योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना और सरस्वती साइकिल योजना आदि का जिक्र किया। उन्होंने कहा ये योजनाएं बच्चों को स्वस्थ, शिक्षित और संस्कारवान बनाने में मदद कर रही है। मैं चाहूंगा कि बच्चों को इन योजनाओं का भरपूर लाभ मिले।

डॉ. रमन सिंह ने अपनी रेडियो वार्ता में कहा कि खरीफ मौसम 2017 में हुई धान की फसल खरीदने का समय आ गया है। धान खरीदी 15 नवम्बर से शुरू हो रही है, जो 31 जनवरी 2018 तक चलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीदी और भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था की गई है। जिस दिन धान खरीदी होगी, उसी दिन किसानों के बैंक खातों में राशि चली जाएगी। इस वर्ष धान के समर्थन मूल्य में 80 रूपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। इसके फलस्वरूप मोटा धान 1550 रूपए और पतला धान 1590 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। किसानों को वर्ष 2018 में इसके लिए प्रति क्विंटल 300 रूपए का बोनस भी दिया जाएगा। इस प्रकार उन्हें प्रति क्विंटल धान पर 1900 रूपए तक मिलेंगे। एक फसल का दो बार भुगतान होगा, जो पहले दाम के रूप में और बाद में बोनस के रूप में होगा। मुख्यमंत्री ने किसानों से धान को सुखा कर और साफ-सफाई करके समितियों में बेचने के लिए लाने की अपील की है, ताकि उन्हें खरीदी केन्द्रों में सुविधा हो सके। उन्होंने कहा – समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *