कॉलेज में कमरों की कमी,बरामदे में लग रही कक्षाएं

अमरवाड़ा,शासकीय स्नातक महाविद्यालय अमरवाड़ा में इन दिनों नियमित कक्षाएं कमरे में ना लगकर बरामदे में लगाई जा रही है जिससे छात्र-छात्राएं बाहर बैठने को मजबूर हैं महाविद्यालय में स्नातक- स्नातकोत्तर की कक्षा संचालित है जिसमें लगभग दो हजार के करीब छात्र-छात्राएं हैं व प्रयोगशाला के लिए भी पर्याप्त कमरे उपलब्ध नहीं है जिससे छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक कक्षाएं लगाने में असुविधा होती है इस और नवनिर्वाचित छात्र संघ ने भी मांग उठाई है कि छात्र-छात्राओं को कमरे की व्यवस्था दी जाए।
इनका कहना है
1. महाविद्यालय में कमरे ना होने से कक्षाएं बाहर लग रही है जो कि छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय है जिसे हम सहन नहीं करेंगे .
कपिल वेश अध्यक्ष छात्र संघ
2.बरामदे में कक्षाएं नहीं लगनी चाहिए यह प्रशासन की बड़ी लापरवाही है कमरे की तत्काल व्यवस्था करना चाहिए।
कृष्ण कुमार साहू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
3 छात्र छात्राओं को सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है जिसका विद्यार्थी परिषद विरोध करती है वह इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो विद्यार्थी परिषद आगे आंदोलन भी करेगी।
राकेश विश्वकर्मा ब्लाक सह संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
4. छात्र हित के लिए विद्यार्थी परिषद इस संबंध में मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराएंगे।
अंकुश साहू नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *