यूपी के 1600 गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ेंगे-योगी

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित उत्तर प्रदेश के करीब 1600 गांवों को विकास की मुख्य धारा में लाया जायेगा। देश की अग्रणी कंपनी एचसीएल की एक परियोजना के अनावरण के मौके पर श्री योगी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि एचसीएल जैसी बड़ी कंपनी के निवेश करने से सूबे के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
एचसीएल के प्रयास की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे गांवों में रहने वालों का जीवन स्तर सुधरेगा। इस नेक काज में उनकी सरकार स्वास्थ्य,शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आईटी कम्पनी एचसीएल द्वारा प्रदेश के नौजवानों को उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, जल, स्वच्छता, आधारभूत संरचना और आजीविका के क्षेत्र में किए जा रहे सहयोग से गांव की तस्वीर बदलने में मदद मिलेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश को आबादी एवं बाजार के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य बताते हुए कहा कि निवेश एवं व्यापार का वातावरण बनाने में राज्य सरकार के साथ-साथ जनता को भी आगे आना होगा, जिससे काॅर्पोरेट घरानों एवं व्यापारिक संस्थानों को निवेश का बेहतर वातावरण मिल सके और वे अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति भी गम्भीर हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *