रायसेन, जिले की बरेली तहसील के ग्राम घाट पिपरिया में नर्मदा नदी में तीन बच्चे डूब गए। दो बच्चों के शव गोताखोरों ने निकाल लिए हैं। हादसा उस समय हुआ जब कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने बड़ी संख्या में भीड़ घाट पर जमा थी।
जानकारी के मुताबिक कार्तिक माह की पूर्णिमा पर शनिवार को नर्मदा में स्नान करने वालों का तांता लगा हुआ था। रायसेन जिले की बरेली तहसील से लगे पिपरिया घाट पर भी शनिवार को भक्तों की भीड़ जमा थी। कई लोग अपने परिवार के साथ कार्तिक अमावस्या का स्नान करने आए थे।
सभी लोगों की तरह तीन बच्चे भी नदी में नहा रहे थे। इस दौरान मस्ती करते हुए वे तीनों गहरे पानी में चले गए। और नर्मदा की तेज धारा में बहने लगे। तीनों बच्चे हाथ पकड़ कर नहा रहे थे। देखते ही देखते तीनों का हाथ छूट गया। इस बीच बच्चों ने बचाने की आवाज भी लगाई, लेकिन भीड़ में मौजूद लोग भी गहरे पानी में नहीं जा सके।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बच्चों को डूबने की खबर लगते ही कुछ नाव वालों उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गए, लेकिन वे भी खाली हाथ ही वापस लौटे। बाद में गोताखोरों ने एक घंटे की मेहनत के बाद दो बच्चों के शवों को निकाल लिया है, जबकि तीसरे बच्चे की खोज अब भी जारी है। फिलहाल बच्चे किस गांव के हैं पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों ने जिन दो बच्चों के शवों को निकाला है उनमें 14 वर्षीय जहानवी और 10 वर्षीय कृष्णा हैं। जबकी तीसरे बच्चे की जानकारी नहीं मिल सकी है|
नर्मदा में बह गए तीन मासूम कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, दो शव बरामद
