जबलपुर में डेंगू से वृद्धा की मौत पूरा परिवार डेंगू से पीड़ित

जबलपुर, डेंगू के मरीज शहर में एक बार फिर से बढ़ रहे है। जिले में डेंगू के बढ़ते मरीजों से स्वास्थ विभाग में हड़कम्प मच गया है और स्वास्थ विभाग ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दीं हैं। डॉक्टरों को प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे करने को कहा गया है। जबलपुर में गेट नम्बर-4 के पास रहने वाले भजन गायक अमित दुबे की माँ की मौत डेंगू से होने के बाद पूरा परिवार भी डेंगू से प्रताड़ित हो गया और सैल्बी अस्पताल में उनका इलाज चला।

यहां तक की डेंगू पीड़ित परिवार को अपनी माँ की तेरहवीं करने में काफी दिक्कत हुई। इसके बाद शहर के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। अस्पतालों में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या पहले से ज्यादा आ रही है। डेंगू का एडीज मच्छर अक्सर दिन में काटता है और यह घरों में गमलों और कूलर में भरे साफ पानी में पैदा होता है। लिहाजा घर में पानी से भरे बर्तनों को साफ करके और ढंक कर रखना चाहिए। बहरहाल डेंगू के पॉजिटिव मरीजोंं की संख्या में इजाफा होने के बाद स्वास्थ विभाग मुख्यालय सभी जिलों से डेंगू की रोज की डेली रिपोर्ट मंगा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नीता मिश्रा ने बताया कि डेंगू के केस सामने आ रहे हैं इसके मद्देनजर मलेरिया विभाग ने सर्वे तेज कर दिया है। डेंगू के डेंजर जोनों में स्वास्थ विभाग की टीमें सर्वे कर रहीं हैं और मरीजों का फालोआप भी लिया जा रहा है। बताया गया है कि लोगों को इस दौरान जागरूक भी किया जा रहा है कि बदन को पूरी तरह ढकने वाले कपड़ों को पहने और घरों के आस-पास पानी को जमा न होने दें। स्वास्थ्य विभाग ने पूरी सतर्कता बरतना शुरू कर दी है और डॉक्टरों के अवकाश रद्द कर दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *