अजलेश्वर से नईसरायं जाने वाले मार्ग पर पुलिया के गढ्ढों से निकल रहे सरिया,राहगीर परेशान

अशोकनगर, जिले भर की सडक़ों पर बने रपटे और पुलियाओं की खराब स्थिति ने लोगों को खासा परेशान कर दिया है। ग्राम अजलेश्वर से नईसरायं को जोडऩे वाले मार्ग पर बनी पुलिया और उस पर बनी सड़क की खस्ता हालत से लोग मुश्किल में है। यहां पर जो पुलिया बनी हुई है वह दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है क्योंकि पुलिया पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार अजलेश्वर-पिपरोल गांव के पास से गुजरी नदी पर स्थित इस पुलिया का करीब 15 साल पहले निर्माण हुआ था। लेकिन समय गुजरने के साथ पुलिया की मरम्मत नहीं हो पाई। जिसके कारण पुलिया जगह-जगह से उखड़ गई है। हालत यह है कि जहां रैलिंग की मुड्डियां तो टूटी हुई है वही पुलिया पर भी कई जगह गड्डे हो रहे है तथा पुलिया में लगे सरिये तक बाहर निकले हुए है। जिसके कारण इस पुलिया पर हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जबकि जहां से रोजाना सैकड़ो दोपहिया वाहन, ट्रैक्टर एवं सवारी वाहन गुजरते है। वहीं शाढ़ौरा ने नईसरायं मार्ग के निर्माण के चलते अशोकनगर से नईसरायं जाने वाले अधिकतर वाहन इसी मार्ग से होकर जाते हैं। ऐसे में पहली बार गुजरने वाले और नौसिखिया चालक तो गड्ढों में गिरकर घायल भी हो रहे हैं। वहीं भारी वाहनों के आवागमन के कारण पुलिया जर्जर होती रही है। रैलिंग नहीं होने के कारण रात के समय पुल से निकलने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों के बताए गए अनुसार अशोकनगर, धुर्रा, अजलेश्वर, महिदपुर, मढ़ी एवं कुरायला से नईसरायं जाने के लिए प्रत्येक दिन दर्जनों छोटे-बड़े वाहन इस मार्ग से होकर गुजरते हैं। इसके बावजूद इस पुलिया की मरम्मत नहीं करायी गई है। इस पुलिया के पास रास्ता काफी घुमावदार है। जिस कारण जरा सी चूक होने पर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इसके बावजूद पुलिया की मरम्मत नहीं कराया जाना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *