आतंकवाद के नाम पर अहमद पटेल को बदनाम करना गलत : वाघेला

भरुच, जन विकल्प पार्टी के नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने आज कहा कि आतंकवाद के नाम पर राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को बदनाम करना ठीक नहीं है.भरुच जिले के कुडादरा गांव में शोकसभा में शामिल होने पहुंचे शंकरसिंह वाघेला भी विरोधियों के खिलाफ जन विकल्प पार्टी की ओर से मैदान में हैं. सूरत से गिरफ्तार दो आतंकियों में से एक कासिम भरुच स्थित सरदार पटेल अस्पताल में नौकरी करता था. इस खुलासे के बाद राज्य सरकार की ओर से अहमद पटेल पर आरोप लगाए गए थे. जिस पर आज प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वाघेला ने कहा कि आतंकवाद, से अहमद पटेल को जो़ड़कर बदनाम करना ठीक नहीं है. जो आतंकवादी है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बाद में शंकरसिंह वाघेला ने भरुच जिले के अंकलेश्वर में रहते पशुपालकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण की दिशा में हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि पूर्व विधायक रतनजी पटेल का हाल ही में दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया था.| रतन पटेल भाजपा में थे और खजुराहो कांड के दौरान वाघेला का साथ दिया था और राजपा में शामिल हो गए थे. इसी वजह से वाघेला आज स्व. रतन पटेल के हांसोट तहसील के कुडादरा गांव में उनके निवास स्थान पर शोकसभा में शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *