चेन्नई में भारी बारिश की चेतावनी,करंट से दो बच्चियों की मौत

चेन्नई,तमिलनाडु के महानगरों और अन्य तटीय जिलों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बारिश के चलते गुरुवार को भी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करना पड़ा है। बुधवार को भी स्कूल बंद रहे थे। चेन्नई में दो बच्चियों की बिजली का करंट लगने से मौत भी हो गई। मौसम विभाग ने चेन्नई, कान्चिपुरम और तिरुवल्लुर जिलों यानी कावेरी डेल्टा क्षेत्र के अलावा कुड्डालोर और नागपट्टिनम में भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन हाई अलर्ट पर है। उत्तरी तमिलनाडु के व्यासर्पदी, पेरम्बुर, चूलाई एवं ओट्टेरी, मध्य के वेस्ट अन्ना नगर और दक्षिणी तमिलनाडु के मादीपक्कम एवं कीलकट्टालाई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। कोराट्टूर का ईएसआई अस्पताल चारों ओर से पानी से घिर गया है, जिसके कारण वहां उपचाराधीन मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चेन्नई में आठ और 10 साल की दो लड़कियों की करंट लगने के कारण मौत हो गई। वे अपने घरों के पास खेल रही थी। विद्युत मंत्री पी. थंगमनी ने बच्चियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि बच्चियों ने पानी के अंदर पड़े बिजली के तारों पर पैर रख दिया था, जिसके कारण उन्हें करंट लगा और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एहतियाती कदम उठाने में नाकाम रहने के कारण तमिलनाडु जनरेशन और वितरण निगम के आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए पांच अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। मृतक बच्चियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी राज्य सरकार ने कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *