सौ साल के हुए देश के पहले मतदाता नेगी, खास गाड़ी से पोलिंग बूथ ले जाएगा प्रशासन

शिमला,चुनाव आयोग ने देश के पहले मतदाता श्यामशरन नेगी के मतदान के लिए खास तैयारियां की हैं। वह सौ साल के हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उनकी असमर्थता को देखते हुए प्रशासन ने नौ नवंबर को होने वाले चुनाव में एक खास गाड़ी से उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था की है। मतदान केंद्र पर उनके खास स्वागत की तैयारी की गई है।
नेगी सन 2014 के चुनाव के दौरान गूगल द्वारा बनाए गए विडियो के बाद चर्चा में आए थे, जिसमें उन्होंने अपने पहले मतदान की कहानी सुनाई थी। सर्दी का मौसम देखते हुए आजादी के बाद देश में पहली बार हुए चुनाव हिमाचल प्रदेश में 25 अक्टूबर 1951 को कराने का निर्णय लिया गया था, जबकि जबकि दूसरे राज्यों में चुनाव 1952 के जनवरी और फरवरी माह में हुए थे। हिमाचल प्रदेश में 25 अक्टूबर 1951 को हुए चुनाव में मंडी क्षेत्र के एक मतदाता केंद्र में नेगी ने देश में सबसे पहले मतदान किया था। उस समय नेगी एक स्कूल में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। नेगी सन 1975 में शिक्षा विभाग से रिटायर हुए। नेगी की बहू सूरमा देवी ने कहा कि वह हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कभी वोट डालने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया है। हमारी भी कोशिश रहती है कि हम मतदान अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *