भारतीय महिला टीम ने सिंगापुर को 10-0 से पीटा

काकामिगाहारा, पुरुष हॉकी टीम के बाद अब महिला हॉकी टीम ने भी शानदार शुरुवात की है। भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां महिला एशिया कप 2017 में शानदार शुरूआत करते हुए सिंगापुर पर 10-0 से जीत दर्ज की। नवनीत कौर ने तीसरे और 41वें मिनट में, रानी ने 15वें और 18वें मिनट में, नवजौत कौर ने 30वें और 50वें मिनट में दो दो गोल दागे जबकि लारेमसियामी ने 18वें, दीप ग्रेस एक्का ने 25वें, गुरजीत कौर ने 41वें और सोनिका ने 45वें मिनट में एक एक गोल किये। जिससे भारत ने पूल ए के शुरूआती मैच में जीत से अंक अपने खाते में जोड़ लिए। भारत ने गोल करने के मौके बनाने के लिए सिंगापुर के सर्कल में लगातार सेंध लगाते हुए सकारात्मक शुरूआत की। इन प्रयासों का फल मिला और उन्होंने पहले क्वार्टर में लगातार पेनल्टी कार्नर हासिल किये। हालांकि पहला पेनल्टी कार्नर सिंगापुर की गोलकीपर फेलिसा लाई ने बचा लिया, लेकिन इससे भारत की कोशिशों पर जरा भी फर्क नहीं पड़ा। नवनीत और रानी के तीसरे और 15वें मिनट में किये गये गोल से भारत ने पहले क्वार्टर में ही 2-0 की बढ़त बना ली।भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी इसी शानदार लय को जारी रखा और चार और गोल करके टीम हाफ टाइम तक 6-0 से आगे हो गयी। ग्रेस ने 25वें मिनट में पेनल्टी कार्नर से गोल किया। ड्रैगफ्लिकर गुरजीत ने 41वें मिनट में एक अन्य पेनल्टी कार्नर से भारत के लिये सातवां गोल दागा। भारत ने सिंगापुर के डिफेंस पर दबदबा जारी रखा और तीसरे क्वार्टर में नवनीत और सोनिका की बदौलत दो और गोल किये। अंतिम 15 मिनट में भारत ने लगातार पेनल्टी कार्नर हासिल किये। 50वें मिनट में नवजोत ने मैदानी गोल करके बढ़त 10-0 कर दी। भारतीय डिफेंस ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया। इससे पहले चीन ने करीबी मुकाबले में मलेशिया को 5-4 से शिकस्त दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *