14 नवंबर के बाद कांग्रेस जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

अहमदाबाद, प्रदेश कांग्रेस 14 नवंबर के बाद अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी.गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी ने तीन दिनों तक उम्मीदवारों के चयन को लेकर लंबी चर्चा की है, इसके बावजूद पहली सूची जारी करने में विलंब हो रहा है. दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के चयन के अलावा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, स्टार प्रचारक, संगठन के मुद्दों पर चर्चा की गई. गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी, गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत समेत वरिष्ठ नेताओं के दिल्ली से लौटने के बाद आज से प्रदेश मुख्यालय में हलचल तेज हो गई है. दिल्ली में अधूरे काम को आगे बढ़ाने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष बाला थोराट और उनकी टीम कल अहमदाबाद आएगी.अहमदाबाद में कल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को तेज किया जाएगा.
पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों के लिए आगामी 9 दिसंबर 2017 को मतदान होना है और इसके लिए आगामी 14 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी| पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर 2017 है. माना जा रहा है कि पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. पहली सूची में केवल सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की सभी सीटों के बजाए जिला पंचायत और तहसील पंचायतों में कांग्रेस के वर्चस्व वाली महत्वपूर्ण सीटों के अलावा दूसरे चरण के चुनाव में उत्तर गुजरात व मध्य गुजरात की 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को होनेवाले चुनाव के संदर्भ में इन दोनों झोन की मजबूत सीटें शामिल होंगी| पार्टी हाईकमांड की पहली सूची में मौजूदा सभी विधायकों के नाम शामिल हो सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *