स्मिथ ने किताब में किया खुलासा, नशे में ही मिली थी कप्तानी

मुम्बई, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी जीवनी द जर्नी मे खुलासा किया है कि कैसे वह सबसे कम उम्र में ही टीम के कप्तान बन गये थे। स्मिथ ने कहा है कि एडिलेड ओवल के जिस मैच में माइकल क्लार्क चोटिल हुए, उसी मैच के बाद उन्होंने, हैडिन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड सदस्य मार्क टेलर के साथ बैठकर शराब पी थी। स्मिथ को तब लगा था कि उप-कप्तान होते हुए हैडिन को कप्तानी सौंपी जाएगी। टेलर भी हेडिन को ही कप्तान बनाना चाहते थे पर हेडिन ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भविष्य देखना चाहिए और एक नेतृत्वकर्ता के तौर पर स्मिथ को दी जाए। टेलर और स्मिथ उनका यह सुझाव सुनकर हैरान हो गए। टेलर ने हैडिन से कहा, ‘‘तो आप कप्तानी नहीं करना चाहते?’’ स्मिथ ने लिखा है कि मुझे लगा कि शायद वह मजाक कर रहे होंगे। मार्क ने पूछा, ‘‘क्या आप गंभीर हैं?’’ और फिर वे मेरी तरफ मुड़े और पूछा, तैयार हो? स्मिथ लिखते हैं कि मेरे दिल में कोई संदेह नहीं था कि मैं तैयार था और मैंने वही कहा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चयनकर्ता प्रमुख रॉड मार्श ने यह सिफारिश मंजूर की। स्मिथ को अगले दिन मार्श को फोन आया, उन्होंने स्मिथ से कहा कि प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है और वह ऑस्‍ट्रेलिया के 45वें टेस्‍ट कप्‍तान बनने जा रहे हैं। अगले सप्ताह टेलर ने स्मित को कप्तान का ब्‍लेजर सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *