एकलव्य,विक्रम और प्रभाष जोशी खेल पुरस्कारों का एलान 

भोपाल,खेल और युवा कल्याण विभाग ने प्रदेश के सर्वोच्च ‘‘विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र, प्रभाश जोशी खेल पुरस्कार तथा लाईफटाईम अचिव्हमेंट खेल पुरस्कार-2017 के लिये चयनित खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष चैदह जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार, दस सीनियर खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार, दो खेेल प्रशिक्षकों को विष्वामित्र पुरस्कार, एक खेल हस्ती को खेलों में विशेष योगदान के लिए स्व. श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार तथा खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन एवं जीवन पर्यन्त योगदान के लिए एक खेल हस्ती को लाईफ टाईम अचिव्हमेंट पुरस्कार से नवाजा जायेगा।यह खेल हस्तियां होंगी सम्मानितएकलव्य पुरस्कार-2017इस वर्ष चैदह खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा इनमें पाँच-पाँच खिलाड़ी इन्दौर और भोपाल के तथा अशोकनगर, जबलपुर, शिवपुरी और ग्वालियर का एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में सुश्री मनीषा कीर (शूटिंग) भोपाल, सुश्री प्रत्यक्षा सोनी (साॅफ्ट टेनिस) भोपाल, प्रियम जैन (वूशू) अशोकनगर, सुश्री माला कीर (क्याकिंग-कैनोइंग) भोपाल, सुश्री सुदीप्ती हजेला (घुड़सवारी) इन्दौर, तितिक्षा मराठे (तैराकी) इन्दौर, विश्वजीत सेंधव (रोइंग) भोपाल, सुश्री हर्षिता तोमर (सेलिंग) भोपाल, श्री पीयूष सिंह (वेटलिफ्टिंग) जबलपुर, पलाश समाधिया (कराते) शिवपुरी, सुश्री अंचित कौर (फेंसिंग) ग्वालियर, सुश्री ज्योति पारखे ( साॅफ्टबाॅल) इन्दौर, श्री आकाश रूडेले (कबड्डी) इन्दौर तथा सुश्री ईशिका शाह (विलियर्ड-स्नूकर) इन्दौर का चयन एकलव्य पुरस्कार हेतु किया गया है। विक्रम पुरस्कार-2017इस वर्ष विक्रम पुरस्कार से सम्मानित होने वाले दस खिलाड़ियों में पाँच बालक और पाँच बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं। इनमें जबलपुर और भोपाल के तीन-तीन, टीकमगढ़, आगर-मालवा, इन्दौर और ग्वालियर का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। इनमें श्री प्र्रिंस परमार (क्याकिंग-कैनोइंग) टीकमगढ़, सुश्री स्वेच्छा जाटव (वूशू) जबलपुर, श्री संजय सिंह राठौड़ (शूटिंग) आगर-मालवा, सुश्री सोना कीर (रोइंग) भोपाल, श्रीमती रीना सिंधिया (कराते) जबलपुर, सुश्री शैला चाल्र्स (सेलिंग) भोपाल, अफ्फान यूसुफ (हाॅकी) भोपाल, नरेन्द्र समेलिया (खो-खो) इन्दौर, सुश्री सरिता रैकवार (पाॅवरलिफ्टिंग) जबलपुर और धर्मेन्द्र अहिरवार (तैराकी-दिव्यांग) ग्वालियर का चयन विक्रम पुरस्कार के लिए किया गया हैं। विष्वामित्र पुरस्कार-2017इस वर्ष का विश्वामित्र पुरस्कार सुश्री तरूणा चावरे (मल्लखम्ब) उज्जैन और दविन्दर सिंह खनूजा (पाॅवरलिफ्टिंग) इन्दौर को प्रदान किया जाएगा।स्व. श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार-2017मल्लखम्ब खेल को प्रोत्साहन देने के लिए स्थापित इस वर्ष का स्व.श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार मल्लखम्ब खिलाडी चन्द्रशेखर चैहान उज्जैन को प्रदान किया जाएगा।लाईफ टाईम अचिव्हमेंट पुरस्कार-2017इस वर्ष का लाईफ टाइम अचिव्हमेन्ट पुरस्कार स्व. श्री प्रभाकर कुलकर्णी, इन्दौर को मरणोपरांत उनके क्रिकेट, खो-खो एवं कबड्डी में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *