UP के सरकारी अस्पतालों में तैनात होंगे प्राइवेट डाक्टर

लखनऊ, प्रदेश सरकार ने स्वास्य सेवाओं को अधिक बेहतर और सुलभ बनाने के लिए 400 से अधिक एनेस्थीसिया, स्त्री-रोग विशेषज्ञ तथा बाल-रोग विशेषज्ञ के रिक्त पद खुले बाजार में प्रचलित बिडिंग मॉडल व्यवस्था के माध्यम से भरे जाने का निर्णय लिया है। इसके तहत निजी क्षेत्र से विशेषज्ञों की सेवाओं के लिए एक वर्ष के लिए अनुबंध किया जाएगा। इस व्यवस्था का उद्देश्य प्रदेशवासियों को जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं फस्र्ट रिफरेल इकाई (एफआरयू) पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करना है। बिडिंग मॉडल व्यवस्था के बारे में मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्य मिशन पंकज कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था के अन्तर्गत विशेषज्ञ अपनी पसंद की फैसिलिटी के लिए मनचाहे परामर्श शुल्क के विकल्प के साथ ऑनलाइनपोर्टल के माध्यम से बिडिंग कर सकते हैं। चिकित्सक विस्तृत जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर-011-41011564 एवं 41011565 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त परफॉरमेंस आधारित रिवार्डस की भी व्यवस्था होगी। बिडिंग प्रक्रिया के उपरान्त विशेषज्ञों की सेवाओं के लिए एक वर्षीय सेवा अनुबन्ध जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से सम्पादित किया जाएगा। जिसका आवश्यकता एवं परफॉरमेंस के आधार पर नवीनीकरण भी किया जा सकेगा। मिशन निदेशक ने बताया कि इस व्यवस्था के माध्यम से प्रदेश की जनता को शीघ्र एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समय से एवं उचित स्थान पर उपलब्ध होगा। इस प्रयास से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी भारी कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *