हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख का बेटा दिल्ली से गिरफ्तार

नई दिल्ली, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं के वित्तपोषण के मामले में गिरफ्तार किया है। एजेंसी अधिकारी की माने तो यूसुफ को आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण मामले में वर्ष २०११ में दर्ज एक पुराने मामले के आधार पर पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित एनआईए के मुख्यालय बुलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है, जब एक दिन पहले ही सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर में वार्ता प्रक्रिया आगे बढ़ाने की घोषणा की थी और आईबी के पूर्व निदेशक दीनेश्वर शर्मा को राज्य में सभी साझेदारों से वार्ता के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया था। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि सीरिया में रह रहे एक आरोपी गुलाम मोहम्मद भट ने कथित रूप से सैयद सलाहुद्दीन के कहने पर साल २०११ से २०१४ के बीच यूसुफ को पैसे ट्रांसफर किए थे। गौरतलब है कि अगस्त में एनआईए को अलगाववादी नेता शाहिद उल इस्लाम के पास से कश्मीर के १५० आतंकियों की लिस्ट मिली है। शाहिद यूसुफ, मीरवाइज उमर फारुक का करीबी है। पूछताछ में शाहिद ने बताया कि अलगाववादी नेताओं को सिर्फ पाकिस्तान से ही नहीं, बल्कि दुबई और लंदन से भी फंड मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *