एमपी में किसानों के लिए आई भावान्तर योजना का बेड़ागर्क हजार रूपये क्विटल में बिका उड़द

मुंगावली,एमपी में किसानों को फसल का उचित दाम मिल पाये इसके लिये भावांतर योजना चालू की है पर इसका कोई फायदा किसानों को नहीं मिल रहा है,वह लगातार व्यापारियों के हाथों ठगे जा रहे हैं, किसानों के अनाज की कम से कम कीमत लगाई जा रही है। जिसके चलते सोमवार को लगभग दो दर्जन से यादा नाराज किसानों ने बोली प्रक्रिया को रूकवा दिया एवं अपनी शिकायत लेकर मण्डी कार्यालय पहुंचें पर इस कार्यालय में एक भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी नही मिला। जिससे नाराज होकर किसानों ने कार्यालय के गेट बंद कर दिये इस दौरान इसमें बैठी दो महिला कर्मचारी अंदर ही बंद रही पर सचिव का कार्यभार संभाल रहे माधौ सिंह चौहान या अन्य कोई मण्ड़ी इंस्पेक्टर यहां दिखाई नहीं दिया। जिससे हार कर किसान वापस चले गये एवं व्यापारियों के द्वारा मनमाने तरीके से उनके उड़द एवं सोयाबीन की खरीदी की जाती रही।
व्यापारी कर रहे मनमानी:
व्यापारियों की मनमर्जी की शिकायत लेकर मण्डी कार्यालय पहुंचें महाराज सिंह, रामप्रकाश, कन्हैलाल , देवेन्द्र सिंह, महारज सिंह राजकुमार यादव के अलावा अन्य किसानों का आरोप था कि व्यापारियों द्वारा मनमर्जी पूर्वक मात्र एक हजार रूपये क्विटल में अच्छे से अच्छा उड़द खरीदा जा रहा है। वही इन लोगों का कहना था कि सोयाबीन पन्द्रह सौ रूपये क्विटल खरीदा जा रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि तुमको क्या परेशानी है जो यादा अंतर होगा वह पैसा सरकार तो देगी। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भावांतर के नाम पर कैसे मण्डी प्रशासन की मिली भगत से किसानों के साथ मजाक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *