रेलवे जीएम ने किया यात्रियों के साथ सफर, सुविधा व अन्य समस्याओं के बारे में यात्रियों से की पूछताछ

बिलासपुर,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने नागपुर मंडल के दो दिवसीय दौरे में नागपुर स्टेशन से गोंदिया स्टेशन तक विंडो ट्रेलिग निरीक्षण किया। इस दौरे से लौटते हुए उन्होंने गोंदिया स्टेशन से दुर्ग स्टेशन तक एलटीटी एक्सप्रेस के १३ स्लीपर एवं चार एसी कोच के यात्रियों से संवाद कर यात्री सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। महाप्रबंधक से वार्ता के दौरान यात्रियों ने त्यौहारों के दौरान ट्रेनों में ज्यादा भीड़ होने की बात कही एवं रेल प्रशासन से इस दौरान ज्यादा से ज्यादा अतिरिक्त कोच की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। साथ ही ज्यादातर रेल यात्रियों के ट्रेनों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति संतोष जाहिर किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने रेल यात्रियों से अनुरोध किया कि यात्रा के दौरान वे भी ट्रेनों में साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखते हुए कूड़ेदान आदि का उपयोग करें। साथ ही उन्होंने रेल यात्रियों से यह भी कहा कि स्टेशनों व ट्रेनों में साफ सफाई हेतु रेलवे द्वारा ओबीएचएस आदि की व्यवस्था की गई है, जिसका उपयोग एवं सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों के सहयोग के बिना स्टेशनों व ट्रेनों में साफ-सफाई व स्वच्छता संभव नहीं है। यह एक सतत् प्रक्रिया है और इसके लिए हम सभी को जागरूक होना होगा। महाप्रबंधक श्री सोइन ने पेंट्रीकार के भी संचालक को तय रेट एवं मात्रा के अनुसार उच्च गुणवत्तायुक्त सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात महाप्रबंधक श्री सोइन दुर्ग स्टेशन से बिलासपुर स्टेशन तक पुन: विंडो ट्रेलिग निरीक्षण करते हुए बिलासपुर पहुंचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *