मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को धान खरीदी में पड़ोसी राज्यों से लगी सीमाओं पर नजर रखने को कहा

रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिला कलेक्टरों को राज्य की सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में चालू खरीफ विपणन वर्ष 2017.18 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के लिए सभी जरूरी तैयारियां जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज यहां मंत्रालय में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कहा. प्रदेश के जिन जिलों की सीमाएं पड़ोसी राज्यों से जुड़ी हुई हैं वहां के उपार्जन केन्द्रों को चिन्हांकित कर विशेष रूप से नजर रखी जाए ताकि पड़ोसी राज्यों का धान छत्तीसगढ़ की सहकारी समितियों में न आ सके। डॉ. सिंह ने जिला कलेक्टरों को सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी कार्यों के सुचारू संचालन के लिए पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान सौर सुजला योजना के तहत किसानों के खेतों में सोलर पम्पों की स्थापना के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस योजना में गरियाबंदए जशपुर और रायगढ़ जिलों की उपलब्धियों को सर्वश्रेष्ठ बताया वहीं कोरिया और कहा कि बेमेतरा जिलों में इस योजना के लक्ष्य पूर्ण करने के लिए और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। डॉण् सिंह ने खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टरों से प्रधानमंत्री उज्ज्वला की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा . यह प्रधानमंत्री की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई घरों से मुक्ति दिलाना इस योजना का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *