मवेशी चराने गई 12 साल की बच्ची को बाघ ने मार डाला

बुदनी,सीहोर जिले के बुदनी में एक 12 साल की बच्ची का बाघ ने शिकार कर लिया। मामला रातापानी अभ्यारण से लगे सामान्य वनक्षेत्र खानाबड़ का है। रविवार सुबह आदमखोर बाघ ने अचानक हमला किया और उसे जबड़ों में दबोचकर जंगल के अंदर ले गया, जहां उसका शिकार किया। बाद लड़की के साथ गई अन्य युवतियों ने मौके पर पहुंचकर बाघ पर पत्थरों से हमला किया और शव अपने कब्जे में किया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मृतक लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला अचानक हुआ और लड़की को बचने का मौका नहीं मिला। हमले की शिकार 12 वर्षीय आरती पिता सुखराम निवासी खानाबड़ दो सहेलियों के साथ सुबह जंगल में मवेशी चराने गई थी। टाइगर के अचानक हमले से घबराई दो अन्य युवतियां भाग निकली, लेकिन आरती को बाघ ने दबोच लिया। उसे खींचकर जंगल के अंदर ले गया, बाद में हिम्मत जुटाकर दो अन्य युवतियों ने टाइगर पर पथराव किया। इसके बाद टाइगर युवती के शव को छोड़कर भाग निकला।
पहली बार मानव का शिकार
इससे पहले भी सामान्य वन क्षेत्र में टाइगर की हलचल की खबरें आती रही हैं लेकिन यह पहली बार है जब बुधनी में किसी हाल में ही टाइगर ने मानव का शिकार किया है। हालांकि एसटीआर के जंगलों से बाहर निकलकर मानव शिकार की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं लेकिन यह पहली बार है जब रातापानी अभ्यारण के बफर जोन में ऐसी घटना हुई है। पिछले वर्ष बाबई से लगे जंगल में लकड़ी बीन रही एक युवती का इसी तरह से टाइगर ने शिकार किया था। बाद में टाइगर को पकड़कर वन अभ्यारण भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *