आरुषि कांड: हेमराज को न्याय दिलाने के लिए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

नॉएडा,आरुषि-हेमराज हत्याकांड में आरोपी रहे तलवार दंपति के इलाहाबाद हाईकोर्ट से बरी हो जाने के बाद अब हेमराज का परिवार न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना चाहता है। हेमराज के वकील नरेश यादव ने कहा कि हेमराज का परिवार न्याय चाहता है। हम जल्द से जल्द इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना चाहते हैं। हेमराज के वकील ने कहा कि अभी हम सीबीआई पर नजर रखे हुए हैं। अगर जल्द से जल्द सीबीआई सुप्रीम कोर्ट नहीं जाता तो हम सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। 16 मई 2008 को नोएडा के जलवायु विहार में 14 वर्षीय आरुषि तलवार की गला काटकर हत्या की थी। वहीं, नौकर हेमराज का शव भी फ्लैट की छत पर मिला था। इस मामले में पहले यूपी पुलिस ने तफ्तीश की। सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंपा। हालांकि शुरुआत से ही सामने आया कि सबूत जुटाने में पुलिस ने भारी लापरवाही की। कई दिन तक पुलिस यह भी पता नहीं लगा सकी कि किस हथियार से आरुषि-हेमराज की हत्या की है। आरुषि के माता-पिता नूपुर और राजेश तलवार लगातार बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। अचानक परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर सीबीआई की विशेष कोर्ट ने उन्हें ही दोषी साबित करते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी। ​जेल से ही हाईकोर्ट में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अपील करने वाले तलवार दंपती अब बेटी आरुषि को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे या नहीं। यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। सीबीआई जांच और सबूतों के अभाव को देखते हुए की गई हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद केस ब्लाइंड ही रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *