कांकेर,छग में नक्सलियों का तांडव खत्म नहीं हो रहा है। दीपावली के मौके पर नक्सलियों ने एक बार फिर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन को ललकारा है। नक्सलियों ने बैनर लगाकर जल, जंगल और जमीन के अवैध तरीके से अधिग्रहण का आरोप लगाते हुए कॉर्पोरेट घरानों का विरोध किया है। नक्सलियों द्वारा कोसरोडा-रेखाभाट के बीच ये बैनर लगाया गया है। इसके बाद से क्षेत्र में फिर दहशत का माहौल है। बैनर पर भाकपा (माओवादी) की रावघाट एरिया कमेटी का नाम लिखा हुआ है। इस बैनर के जरिए नक्सलियों ने एक बार फिर कॉरपोरेट घरानों के अपने विरोध को आगे बढ़ाया है। बैनर में टाटा, एस्सार कम्पनियों के विरोध की बात कही गई है। मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले में गुरुवार को नक्सलियों ने ये बैनर लगाया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बैनर निकालकर जब्त कर लिया। इसके पहले भी नक्सली क्षेत्र में बड़ी कम्पनियों के निवेश,कारखानों, फैक्ट्रियों, उद्योगों के लिए जमीनों के अधिग्रहण का विरोध कर चुके हैं। नक्सलियों ने इन घरानों को तुरंत अपना व्यवसाय बंद करने की चेतावनी दी है।
नक्सलियों ने बैनर लगाकर कॉर्पोरेट घरानों को दी चेतावनी
