भोपाल नगर निगम के 1400 दैनिक वेतनभोगियों का होगा स्थायीकरण

भोपाल,महापौर आलोक शर्मा ने निगम परिषद अध्यक्ष डॉ.सुरजीत सिंह चैहान, निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास व महापौर परिषद के सदस्यों की उपस्थिति में नगर निगम भोपाल के कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से निगम कर्मचारियों की मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कर्मचारी संगठनों की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श के पश्चात कहा है कि राज्य शासन के आदेशानुसार निगम में कार्यरत 1400 दैनिक वेतनभोगियों की स्थायीकरण की कार्यवाही आगामी 10 नवम्बर 2017 तक पूर्ण करा ली जाएगी साथ ही गत 10 अप्रैल 1996 के पूर्व से निगम में दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्यरत कर्मचारी जो वर्ष 2011 में नियमित किए गए कर्मचारियों में से शेष रह गए है उनमें से 41 सफाई कर्मचारियों को एक सप्ताह में नियमित कर 23 अक्टूबर को आदेश प्रदान किये जायेंगे तथा शेष 20 कर्मचारियों को नियमित किये जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने पर छानबीन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत 10 नवम्बर 2017 तक अंतिम निर्णय पारित कर दिया जायेगा।
महापौर आलोक शर्मा ने कर्मचारी संगठनों द्वारा 25 दिवसीय कर्मचारियों को फिक्स वेतन दिये जाने की मांग पर कहा कि स्थापना व्यय को दृष्टिगत रखते हुये शासन निर्देश/कलेक्टर गाईड लाईन अनुसार निर्णय लिया जायेगा साथ ही स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को वाहन भत्ता दिये जाने हेतु शासन/संचालनालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर उचित निर्णय लिया जायेगा जबकि सीधी भर्ती से नियुक्त उप स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों की वर्तमान स्थिति में पूर्व से कार्यरत दरोगा की जगह पदस्थापना नहीं की जायेगी उनसे सफाई कार्य पर्यवेक्षण, डाटा कलेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी कार्य संपादित कराये जायेंगे। शर्मा ने यह भी निर्देशित किया है कि पदोन्नति से रिक्त पदों की पूर्ति हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय से दिशा निर्देश प्राप्त होने के उपरांत निर्देशों के अनुरूप यथाशीघ्र कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य कृष्ण मोहन सोनी, महेश मकवाना, सुरेन्द्र बाड़ीका, केवल मिश्रा, दिनेश यादव, मनोज चैबे, भूपेन्द्र माली, शंकर मकोरिया, अपर आयुक्त व्ही.के.चतुर्वेदी व एम.पी.सिंह, उपायुक्त हरीश गुप्ता, हर्षित तिवारी, एल.आर.कोली व श्रीमती सुधा भार्गव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *