कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह हत्याकाण्ड का एक और आरोपी गिरफ़्तार

भरतपुर, जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर अनिल कुमार टांक ने बताया कि 11 सितम्बर,2017 को न्यू सिविल लाईन कॉलोनी भरतपुर में शाम के समय करीब 7 बजे अपने गांव साबौरा से भरतपुर स्थित अपने निवास न्यूसिविल लाईन कॉनोनी भरतपुर पहुंचने पर साबौरा सरपंच दान सिंह की गोली मार कर हत्या करदी गई थी एवं मौके पर वारदात के पश्चात बदमाशों वारदात में प्रयुक्त दो देशी कटटे 315 बोर, एक मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर एवं बैग जिसमें दो गडासे व कपडे मिले मौके पर छोड गये थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू की घटना के संदर्भ मृतक श्री दान सिंह के पुत्र गजेन्द्र सिंह ने रिर्पोट पेश की जिस पर एफआईआर दर्ज की जाकर थानाधिकारी मथुरागेट भरतपुर द्वारा प्रारम्भ किया गया।
श्री टांक ने बताया कि भरतपुर शहर के पॉश इलाके में बिचों बीच हुई इस सनसनीखेज एवं गम्भीर घटना खुलाशा के लिए एक विशेष टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर श्री भरतलाल मीणा के निकटतम एवं प्रभावी पर्यवेक्षण, सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री धर्मेन्द्र के नेतृत्व में थानाधिकारी मथुरागेट, सेवर, उधोगनगर, कुम्हेर, गोपाल गढ, अटलबन्द, रूपवास, प्रभारी सीआईयू , साइक्लोन सैल भरतपुर एवं रिजर्व पुलिस लाईन व थानों के चुनिंदा पुलिस कर्मियों की टीम गठित की गई थी।
टांक ने बताया कि उपरोक्त विशेष टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए आपस में समन्वय बना कर पूर्व में ही वारदात का खुलाशा करते हुए पॉच मुलजिमों को गिरतार किया जा चुका हैं। जिसमें नामजद मुलजिम रविन्द्र पुत्र केदार सिंह, उम्र 25 साल, निवासी एलवारा पुलिस थाना कोशिकलाम जिला मथुरा, जोकि घटना के बाद से अपने गांव व निवास फरार चल रहा था। जिसे कल दिनांक 13 अक्टूबर,2017 को थानाधिकारी श्री विरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में हैड कानि0 जोगेन्द्र सिंह, कानि0 अनिल कुमार मथुरागेट एवं हैड कानि0 सतेन्द्र शर्मा एवं कानि0 जागन सिंह सीआईयू एवं पदम सिंह कानि0 साईक्लोन सैल की विशेष टीम ने प्रयास कर मुलजिम को दिल्ली की द्वारिका कॉलोनी से धरदबोचा। अनुसंधान जारी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *