बाघिन फिर तीन शिकार दो राज्यों की टीम नहीं कर पाई काबू

छिंदवाड़ा,आदमखोर हो चुकी महाराष्ट्र की बाघिन ने प्रदेश की सीमा से ११० किलो मीटर दूर कलमुंडा में फिर तीन लोगों को शिकार बनाया है। हालांकि इसमें किसी की जान जाने बात सामने नहीं आई है। एमपी वन अमले की और से महाराष्ट्र की टीम के साथ बाघिन को पकडऩे की कवायत में लगे दक्षिण वनमडल के पांढुर्णा रेंजर डीएन राजनकर ने बताया कि। टीम लगातार बाघिन के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। उसे बेहोश कर पकडऩे के लिए दोनों की राज्यों की टीम लगी हुई है। लेकिन बाघिन इतनी खुखांर हो गई है कि वह काबू में नहीं आ पा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को बाघिन की लोकेशन नागपुर अमरावती मार्ग पर बोरधन के करीब मिली है। उन्होंने बताया कि जिले के लिए यह अच्छी बात है कि बाघिन ने अपना रुख महाराष्ट्र के जंगलों की और रखा है। उसके जिले ११० किलो मीटर दूर होने पांढुर्णा के ग्रामीणों को किसी भी प्रकार वर्तमान खतरा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *