जेबीएम समूह पर छापामार कार्रवाई,बाथरूम में छिपा रखे थे सात करोड़ रुपए

नई दिल्ली,आयकर विभाग ने गुरुग्राम के जेबीएम समूह व उसके मालिकों के घरों व परिसरों पर छापा मारा। एक घर के बेडरूम में बिस्तर के नीचे व बाथरूम में छिपाकर रखे सात करोड़ रुपए नकद व तीन किलो सोना जब्त कर लिया गया। विभाग ने गुरुग्राम के इस ऑटो पाटर्स निर्माता समूह के दिल्ली, गुरुग्राम व उत्तर भारत के कुछ अन्य शहरों में 30 ठिकानों पर छापे मारे। समूह द्वारा बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका है। जय भारत मारुति (जेबीएम) ग्रुप और उसके चेयरमैन एसके आर्य के परिसरों पर यह कार्यवाही की गई। छापों में बड़े पैमाने पर अघोषित निवेश के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में इस निवेश के बारे में कंपनी कोई जानकारी देने में असमर्थ रही। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, जेबीएम समूह का कारोबर 1.2 अरब डॉलर (80 अरब रुपए) का है। वह ऑटोमोटिव, इंजीनियरिंग व डिजाइन सर्विसेस, रिन्यूएबल एनर्जी व शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। उसके 18 देशों में 35 प्लांट, 4 इंजीनियरिंग व डिजाइन सेंटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *