नागपुर, महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में कीटनाशक दवाई के संपर्क में आकर पिछले 3 सप्ताह में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई है। पिछले 3 सप्ताह में कपास की फसल को जहरीले कीटनाशक का छिड़काव करने के दौरान जो लोग इसके संपर्क में आए उनकी तबीयत खराब हुई। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
उल्लेखनीय है कि कपास की फसल में गुलाबी कीड़े लग गए हैं। फसल को बचाने के लिए किसानों द्वारा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाता है। यवतमाल जिले में पिछले 3 सप्ताह में 18 किसानों की मौत प्रोफेनोफॉस कीटनाशक के छिड़काव करने से हुई है।
डॉक्टरों द्वारा लगातार हो रही मौतों के बाद कृषि विभाग के माध्यम से यह निर्देश दिए जा रहे हैं कि किसान कीटनाशकों का स्प्रे करते समय मास्क पहनकर कीटनाशक का स्प्रे करें। खुद को पूरी तरह ढक कर रखें। जब हवा चल रही हो, उस समय कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव ना करें। बाहर कीटनाशक दवाइयों से डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो जाने से यहां के किसानों में भय का वातावरण बना हुआ है।