शराब का अवैध व्यापार करने पर मृत्यु दंड का प्रावधान होगा : शिवराज

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अवैध शराब व्यापार के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा। इस कानून में अवैध शराब व्यापार करने पर मृत्यु दंड का प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज यहाँ रविन्द्र भवन में विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
चौहान ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। प्रदेश में सभी तरह के नशों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में नशा मुक्ति का वातावरण बनाते हुये प्रदेश को नशा मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में शराब की कोई नयी दुकान नहीं खुलने दी जाएगी और कोई नया शराब कारखाना भी नहीं खुलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि नर्मदा तट पर पाँच किलोमीटर की परिधि में कोई शराब की दुकान नही रहेगी। प्रदेश में क्रमश: शराब की दुकानें कम की जाएंगी। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार की प्रेरणा से बेटी बचाओ, लाड़ली लक्ष्मी और कन्या विवाह जैसे कार्यक्रम और योजनायें शुरू की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *