दलित युवक की हत्या के आरोप में 8 पाटीदार गिरफ्तार

आणंद, जिले के भादरणिया गांव में गरबा देखने की तकरार में एक दलित युवक की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 8 पाटीदारों को गिरफ्तार कर लिया है| सूत्रों के मुताबिक आणंद जिले के भादरणिया गांव में शिव मंडल द्वारा भाथीजी मंदिर के निकट गरबा का आयोजन किया गया था| दशहरा की रात गरबा चल रहे थे| जयेश सोलंकी अपने भतीजे दीपक और अन्य मित्रों के साथ गरबा देखने गया था| उस दौरान संजय उर्फ भीमा पटेल वहां पहुंच गया और उसने जातिवाचक शब्दों का उपयोग कर गरबा देख रहे दलित युवकों को गरबा स्थल से चले जाने को कहा| संजय ने कहा कि दलितों को गरबा देखने का कोई अधिकार नहीं है| लेकिन जयेश सोलंकी ने जब गरबास्थल से जाने से इंकार कर दिया| जिसे लेकर संजय और जयेश के बीच कहा सुनी हुई और बाद में संजय गरबास्थल से चला गया| लेकिन कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ गरबास्थल पर लौट आया और जयेश के साथ मारपीट शुरू कर दी| संजय समेत उसके साथियों ने जयेश सोलंकी को कई बार दीवार के साथ टकराया| कई दफा दीवार से टकराए जाने के कारण जयेश गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं गिर पड़ा| गंभीर हालत में उसे पहले बोरसद और बाद में करमसद के अस्पताल भर्ती ले जाया गया| लेकिन उपचार से पहले ही जयेश सोलंकी ने दम तोड़ दिया| पुलिस ने इस मामले में संजय पटेल समेत आठ पाटीदारों को गिरफ्तार किया गया है| जिसमें संजय पटेल के अलावा चिंतन पटेल, जिज्ञेश पटेल, ऋत्विक पटेल, विकी पटेल, धवल पटेल, रितेन पटेल और दीपेन पटेल शामिल हैं| पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या से संबंधित आइपीसी की विभिन्न धाराओं और अत्याचार रोकथाम अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *