नई दिल्ली, स्वच्छ भारत अभियान के 3 वर्ष पूरा होने के अवसर पर पांच ओर राज्यों मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,झारखंड और हरियाणा ने अपने सभी शहरों और कस्बों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है। इसकी घोषणा केंद्रीय आवास और शहरी मामलो के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। देश भर में शहरी क्षेत्रों में अभियान की प्रगति के संबंध में जानकारी देते हुए पुरी ने कहा कि 66 लाख व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 38 लाख शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है और 14 लाख शौचालयों का निर्माण प्रगति पर है। अभियान के तहत 5 लाख सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों के लक्ष्य के मुकाबले 2 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण अब तक किया जा चुका है।
पुरी ने कहा की अब ठोस कचरा प्रबधंन पर विशेष जोर दिया जा रहा है और शहरी क्षेत्रों में पूरे ठोस कचरे को परिवर्तित कर 500 मेगावॉट बिजली और 50 लाख टन से अधिक कूडे की खाद बनाने के प्रति प्रयास जारी है। श्री पुरी ने कहा की स्वच्छता जन्मसिद्ध अधिकार होने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी भी है। श्री पुरी ने जानकारी दी कि एक पखवाड़े चले स्वच्छता ही सेवा अभियान में शहरी क्षेत्रों में 80 लाख से अधिक लोगों ने ३.५लाख से अधिक गतिविधियों में भागीदारी की। हरदीप पुरी ने जोर देते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए ‘जीवन शैली मे परिवर्तन’ करने की आवश्यकता है।