जीत के साथ श्रृंखला खत्म करना चाहेगा भारत

नागपुर,आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से आगे चल रही विराट बिग्रेड रविवार को 5वें और आखिरी वनडे में जीत के साथ श्रृंखला का समापन करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। इस सीरिज के शुरुआती तीनों मैच भारतीय टीम ने जीतकर पहले ही सीरिज अपने नाम कर ली है। लेकिन बेंगलुरू में उसे आस्ट्रेलिया के हाथों मिली 21 रन की हार के कारण उसकी लगातार 9 मैच जीतने की लय टूट गई। इस हार से निश्चिंत कप्तान विराट कोहली ने साफ किया है कि टीम घरेलू और विदेशी जमीन पर जीतने में सक्षम है। टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से पहले ही कब्जा कर चुकी है और परिणाम के लिहाका से अब मैच अहमियत नहीं रखते हैं। लेकिन मनोबल ऊंचा बनाए रखने और लय में बने रहने के लिए जरूरी है कि वह आस्ट्रेलिया से मिली पिछली हार से सबक लेते हुये पटरी पर वापसी कर ले।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पिछले मैच में कई बदलाव किए थे जिसका उसे फायदा नहीं मिला लेकिन विराट हमेशा ही प्रयास करते हैं और उम्मीद की जा सकती है कि नागपुर में ओपनर लोकेश राहुल को मौका मिल जाए जो एकमात्र बल्लेबाका हैं जिन्हें अब तक सीरीका में खेलने का मौका नहीं मिला है। पिछले मैच में जहां विराट ने गेंदबाजों और खासकर महंगे साबित हुए स्पिनरों का बचाव किया था वहीं माना था कि बल्लेबाजों को और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। ऐसे में राहुल को मौका मिल सकता है। वैसे भी सीरीज जीतने के बाद कप्तान के लिए बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना आसान हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *