पुलिस ने कहा दाऊद के भाई इकबाल के थे राजनैतिक कनेक्शन

ठाणे, भगो़ड़े अपराधी दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी के बाद ठाणे पुलिस ने उसके दो सहयोगियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इकबाल के गिरोह के मुंबई व ठाणे के कुछ नेताओं व पार्षदों के भी तार जु़ड़े होने की बात सामने आई है। जिसके बार में पूरी जानकारी निकाली जा रही है।
ठाणे के पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने बताया कि इकबाल व उसके साथी दाऊद के नाम पर 2013 से बिल्डर को धमका रहे थे। इस मामले में मुमताज शेख और इसरार अली जमील सैयद को पहले हिरासत में लिया गया था। मंगलवार को उन्हें भी औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया। इकबाल को कोर्ट ने आठ दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। इकबाल के अलावा ड्रग कारोबारी मोहम्मद यासिन ख्वाजा को भी पकड़ा गया है। पुलिस इकबाल से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या बिल्डर से फिरौती वसूलने में दाऊद की कोई भूमिका है। यह पाया गया तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा। इकबाल हड़पे गए चार फ्लैट में से तीन बेच चुका था और एक की रजिस्ट्री उसने सैयद के नाम पर करा ली थी। सोमवार रात जब इकबाल को गिरफ्तार किया गया तो वह अपनी मरहूम बहन हसीना पारकर के नागपाड़ा स्थित घर में बैठा बिरयानी खा रहा था और टेलीविजन पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो देख रहा था। मुंबई में अक्सर देखा जाता है कि भवन निर्माता भूखंड या फ्लैट खाली कराने अथवा कब्जा करने के लिए माफिया सरगनाओं की मदद लेते हैं। ये मदद बाद में उन्हीं को भारी पड़ने लगती है। ऐसा ही कुछ इस बार उस भवन निर्माता के साथ भी हुआ, जिसे अंतत:इकबाल के विरद्ध पुलिस में रिपोर्ट लिखवानी पड़ी। नवी मुंबई के उक्त भवन निर्माता ने एक भूखंड से जुड़ा विवाद सुलझाने में इकबाल कासकर की मदद ली थी। मदद के एवज में उसने इकबाल को चार फ्लैट दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *