कांग्रेस उम्मीदवारों का चयन करने की सोमवार को शुरूआती बैठक

अहमदाबाद,गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू करेगी| विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी और प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक सोमवार को अहमदाबाद में होगी| जिसमें राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की चर्चा की जाएगी| राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी से वफादारी करनेवाले 43 विधायकों टिकट दिया जाना तय है| इन 43 सीटों से अन्य किसी को भी दावेदारी नहीं करने का पार्टी नेताओं को आदेश दिया है| हालांकि सोमवार को होनेवाली बैठक में इन 43 सीटों पर भी चर्चा की जाएगी| वैसे तो साल के प्रारंभ में ही कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने का दावा किया था| लेकिन चुनाव से पहले पार्टी में मचा घमासान, खासकर शंकरसिंह वाघेला के कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस में हालात सामान्य नहीं हैं| राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल की जीत के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ चुनाव तैयारियों में जुट गए हैं| आगामी 11 सितंबर को होनेवाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के चयन के नियम तय किए जाएंगे, यानि कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएं| जानकारी के मुताबिक नवरात्रि से पहले उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार कर ली जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *