स्मार्ट सिटी का कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भोपाल में ही होगा,प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे पांच हजार करोड

भोपाल,स्मार्ट सिटी में शामिल प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और सतना के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भोपाल में ही होगा। सभी शहरों का डाटा एक ही स्थान पर एकत्र होगा। पहले सभी शहरों के अलग सेंटर बनाया जाना था लेकिन इसमें करीब 900 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान था। बाद में खर्च को कम करने के लिए नगरीय प्रशासन संचालनालय ने इसे एक ही स्थान पर बनाने का निर्णय लिया। स्मार्ट सिटी में शामिल भोपाल सहित प्रदेश के सात शहरों का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए देश की नामी सात कंपनियों ने रुचि दिखाई है। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (बीएससीडीसीएल) द्वारा बुलाए गए ऑफर में एचपी इंटरप्राइजेज, टेक महिंद्रा, एचएफसीएल एंड एक्सचेंजर, विप्रो, बीएचएनएल, एल एंड टी, यूएसटी ग्लोबल शामिल हुई हैं। बीएससीडीसीएल ने अभी प्री क्वालिफिकेशन खोला है। अब टेक्निकल बिल और फाइनेंशियल बिड खोली जाएंगी। इसके बाद कंपनी का चयन होगा।
आगामी एक महीने में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए कंपनी का चयन होगा। इस प्रोजेक्ट में करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। संबंधित कंपनी ही पांच सालों तक रखरखाव करेगी। कार्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी ऑफर खुलने के बाद कंपनियों को प्रूफ ऑफ कांसेप्ट लिया जाएगा। इसके अंक मिलेंगे। फिर वित्तीय ऑफर खोले जाएंगे। जिस कंपनी के ज्यादा अंक आएंगे उसका चयन किया जाएगा। बाढ़ आपदा प्रबंधन, पेयजल नेटवर्क, मौसम सहित शहर में निर्माणाधीन कार्यों की मॉनिटरिंग हो सकेगी।स्मार्ट पोल और चौराहों में लगे कैमरे सेंट्रल सर्वर से जुड़े होंगे, जिससे सेंटर से बैठकर इन शहरों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी।बीसीएलएल की बसों, कचरा परिवहन और स्मार्ट पार्किंग के डेटा भी इसी सेंटर से जुड़ेंगे। प्रस्तावित इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) भी सेंटर से लिंक होगा।स्मार्ट सिटी कंपनी के एप और आईटी संबंधी डेटा सुरक्षित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *