गौवंश चुराकर कतलखाने भेजने वाले दो शख्स गिरफ्तार

अहमदाबाद, क्राइम ब्रांच पुलिस ने राज्य के विभिन्न इलाकों से गौवंश चुराकर कतलखाने पहुंचानेवाले दो शख्सों को गिरफ्ता कर इनके अन्य साथियों की तलाश शुरू की है| सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पूर्व सूचना के आधार पर शहर के रामोल क्षेत्र से जुबेर जुम्मा नूरमहमद और यासिन उर्फ हलवा अब्दुल मुनाफ नामक दो शख्सों को गिरफ्तार कर लिया| हरियाणा के मेवात जिले के अडबर गांव का मूल निवासी जुबेर जुम्मा पहले गोधरा में रहता था, जहां उसका संपर्क गौवंश की तस्करी करने वाले मुजफ्फर दाऊ भूरिया से हुआ| जिसके बाद गौवंश की तस्करी के लिए जुबेर जुम्मा अहमदाबाद आ गया| गौवंश की चोरी और तस्करी के लिए जुबेर जुम्मा अपने गांव से कई साथियों को अहमदाबाद ले आया था और राजस्थान पासिंग की टाटा 407 लेकर अहमदाबाद, वडोदरा, पंचमहल, खेडा, नडियाद इत्यादि शहरों में खूंटे से बंधी गाय, भैं, बैल और बछड़ों की चोरी करने लगा| चुराए गए इन पशुओं को जुबेर जुम्मा गोधरा के मुजफ्फर भूरिया और शब्बीर हयात को बेच देता था| जांच में पता चला कि जुबेर जुम्मा वर्ष 2011 में हरियाणा के नुहू पुलिस थाने में पशु चोरी के मामले में, वर्ष 2013 में इसी पुलिस थाने में मारपीट के मामले में और वर्ष 2014 में पशु तस्करी के आरोप में गुजरात के गोधरा के बी डिवीजन पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो चुका है| जबकि यासिन उर्फ हलवा गौवंश के मांस की तस्करी का कुख्यात अपराधी है| यासिन इससे पहले वर्ष 2001, 2007, 2009 और 2011 में चार दफा अहमदाबाद की शाहपुर पुलिस के हाथों पकड़ा जा चुका है| वर्ष 2015 में भी अहमदाबाद की कारंज पुलिस ने यासिन को गौमांस के मामले में गिरफ्तार किया था| गोधरा के मुजफ्फर भूरिया ने जुबेर जुम्मा का परिचय अहमदाबाद के यासिन से करवाया था| फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार जुबेर जुम्मा और यासिन के अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *