एयर इंडिया के विनिवेश पर फैसला जल्द : जेटली

नई दिल्ली,वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संकेत दिया कि राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश पर जल्द फैसला किया जाएगा। मंत्री स्तरीय समूह की बैठक के बाद सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश के लिए लेनदेन के लिए सलाहकार नियुक्त करने का फैसला किया है। इस बैठक में एयर इंडिया की हिस्सेदारी बिक्री के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। जेटली की अगुवाई वाले मंत्री समूह के बीच इस मुद्दे पर करीब एक घंटे तक विचार विमर्श किया गया। जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि आज कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। हमने लेनदेन के लिए सलाहकार नियुक्त करने का फैसला किया है। इस बैठक में जेटली के अलावा नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू, रेल मंत्री सुरेश प्रभु और बिजली मंत्री पीयूष गोयल के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में एयर इंडिया के अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजीव बंसल तथा एयरलाइन और नागर विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
औपचारिक तौर पर दो पक्षों ने इस विमानन कंपनी को खरीदने की रुचि दिखाई है। एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल पर जेटली ने कहा इस संबंध में तेजी से फैलने लिए जाने चाहिए। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल जून में एयर इंडिया और उसकी पांच सहायक कंपनियों के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धान्तिक मंजूरी दी थी। इससे पहले दिन में नागर विमानन सचिव आर एन चौबे ने कहा विमानन सेवा देने वाले बर्ड समूह ने सरकार को पत्र लिखकर एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग सेवा एआईएटीएसएल के अधिग्रहण की इच्छा जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *