राम रहीम के डेरे से एके-47 और विस्फोटक बरामद

रोहतक, सीबीआई कोर्ट की ओर से साध्वी से रेप मामले में आरोपी करार दिए गए डेरा सच्चा प्रमुख बाबा राम रहीम के काले कारनामों का एक-एक कर खुलासा हो रहा है। फैसले के बाद उनके समर्थकों ने हरियाणा-पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में जमकर बवाल काटा। बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। हिंसा में 32 मौतें भी हुई। इस बीच प्रशासनिक कारवाईयों में डेरा समर्थकों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद होने का मामला सामने आ रहा है। इनमें एके 47 राइफल जैसे हथियार शामिल हैं। बाबा के तमाम आश्रमों में घातक हथियार मिले हैं। बाबा आश्रमों में अपनी समानांतर सेना रखता था। हालांकि बाबा की ऐसी हरकतों को लेकर आज से सात साल पहले ही सेना ने इस ओर ध्यान दिला दिया था। बता दें कि एके 47 जैसा हथियार सिविलियन को रखने की अनुमति नहीं है।
क्या है मामला
डीजीपी हरियाणा ने बताया कि डेरा समर्थकों के पास से कई तरह के खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं। इनमें एके 47 के अलावा कारतूस, पेट्रोल बम भी शामिल हैं। करनाल में एक डेरे पर कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ। करीब सात साल पहले बाबा राम रहीम की गतिविधियों को लेकर सेना ने हथियारों की ट्रेनिंग से जुड़ी एडवाइजरी जारी की थी। तब हरियाणा सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। सेना ने ये एडवाइजरी दिसंबर 2000 में जारी की थी। डेरा पर हथियारों की ट्रेनिंग का आरोप लगा था। रिपोट्र्स के मुताबिक़ तब इस मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक नोटिस जारी कर हरियाणा सरकार से अवैध हथियारों की मौजूदगी और ट्रेनिंग के मामले की पूरी जानकारी मांगी थी। हालांकि सरकार ने पूरे मामले में डेरा को क्लीन चिट देकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *