रीमिक्स वर्जन जैसे बीती रात की सब्जी में ताजी छौंक ?

मुंबई, मिलन लुथरिया की फिल्म ‘बादशाहो’ में 1975 में रिलीज हुई ‘दीवार’ का मशहूर गाना ‘कह दूं तुम्हें’ रिक्रिएट किया गया है। फिल्म ‘दीवार’ का वो गाना शशि कपूर और नीतू सिंह पर फिल्माया गया था। इसे गाया था किशोर कुमार और आशा भोसले की सदाबहार जोड़ी ने। हाल ही में रिलीज इस गीत का रीक्रिएटेड वर्जन नीति मोहन और जुबीन नौटियाल ने गाया है। इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता का रोमांस इसमें जान डाल रहा है। ये फिल्म इंडस्ट्री का एक फैशन बन चुका है। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के संगीतकार और फिल्ममेकर पुराने और हिट गानों का रीमिक्स अपनी फिल्म के हिट होने का फार्मूला मानने लगे हैं। इससे पहले अनीस बज्मी की फिल्म ‘मुबारकां’ में 80 के दशक का मशहूर गीत ‘हवा हवा’ का नया वर्जन इस्तेमाल किया गया।इससे पहले इस साल रिलीज हुई लगभग हर फिल्म में किसी ना किसी पुराने गाने में नया म्यूजिक इस तरह डाला गया जैसे बीती रात की सब्जी में ताजी छौंक लगा दी गई हो। साल की शुरुआत में रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों ‘काबिल’ और ‘रईस’ ने रिलीज से पहले म्यूजिक चार्ट्स में अपने रीमिक्स गानों की बदौलत ही जगह बनाई। जहां ‘रईस’ में ‘लैला ओ लैला’ गीत पर सनी लियोन ने कमाल का डांस किया वहीं उसका म्यूजिक भी कमाल था। इसी तरह ‘काबिल’ में यूज किए गए गीत ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ भी एक सराहनीय कदम था। उसके बाद आई ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में एक तरफ तो ‘तम्मा-तम्मा’ का रीक्रिएटेड वर्जन था, वहीं फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘बद्री की दुल्हनिया’ भी पुराने गीत ‘पिंजरे वाली मुनिया’ की धुन पर ही बना था।जिस गाने ने साल के शुरुआती छः महीनों में अपनी सबसे बेहतरीन पहचान बनाई वो था, नेहा कक्कड़ और उदित नारायण का गाया हुआ ‘तू चीज बड़ी है मस्त’। यह गाना इतना हिट हुआ कि इसकी वजह से फिल्म का नाम लोग जान पाए। फिल्म थी ‘मशीन’ जो जाहिर सी बात है, चल नहीं सकी लेकिन इस गाने ने फिल्म को सफल कर दिया। जहां कुछ लोगों का मत हो सकता है कि पुराने गानों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए, वहीं ऐसे बहुत से लोग हैं जो मानते हैं कि इस बदलाव को खुले दीमाग से एक्सेप्ट किया जाना चाहिए। कई बार फिल्मकार और म्यूजिशियन पुराने पड़ चुके गानों में अपनी नई एनर्जी भर देते हैं। पुरानी ड्राइंग में नए और चटकीले रंग भरे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *