देश से चले जाएं “वंदेमातरम” से परहेज करने वाले : संजय राउत

मुंबई,शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि जो वंदे मातरम नहीं गाएगा, उसे देश में नहीं रहना चाहिए। शिवसेना सांसद का यह बयान बीएमसी के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें गुरुवार को बीएमसी और उसके अनुदान पर चलने वाले सभी स्कूलों में वंदेमातरम गाना अनिवार्य करने के प्रस्ताव को पास कर दिया था। बीएमसी के इस फैसले का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। इस प्रस्ताव पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की मुहर लगनी जरूरी है।
स्कूलों में वंदेमातरम के अनिवार्य करने का विरोधी दल विरोध कर रहे हैं। एआईएमआईएम के विधायक वारिस पठान ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए इसे असंवैधानिक बताया। उन्होंने कहा कि संविधान में इसका कहीं कोई जिक्र नहीं है। वारिस पठान ने चेतावनी दी कि अगर इसे जबरदस्ती थोपा गया तो इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीएमसी के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छा कदम है। उन्होंने किसी को भी वंदेमातरम से आपत्ति नहीं होनी चाहिए। राउत ने कहा इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।जो लोग इस पर आपत्ति कर रहे हैं, उन्हें देश छोड़ कर चले जाने चाहिए। उल्लेखनीय है कि भाजपा के नगर सेवक संदीप पटेल ने बीएमसी में यह प्रस्ताव रखते हुए कहा था कि सप्ताह में कम से कम दो दिन स्कूलों में वंदे मातरम गाया जाना चाहिए। संदीप पटेल के इस प्रस्ताव को बीएमसी ने गुरुवार को पास कर दिया। मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद इसे लागू किया जाना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *