इंदौर, सुबह-सुबह पोलोग्राउंड क्षेत्र में साइकिल लेकर गुजर रहे एक माली को बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूट लिया।
मिली जानकारी के अनुसार नंदबाग स्थित जयराज नगर का रहने वाला राजकुमार पाल लोगों के घरों में गार्डन मेंटेन करने का काम करता है। वह पोलोग्राउंड की ओर से गुजर रहा था, तभी लाल रंग की डीलक्स बाइक, जिस पर एमपी-०९ नंबर लिखा था, पर सवार दो बदमाश आए और बोले कि तुमने पीछे एक को टक्कर मार दी, हमारे साथ चलो। राजकुमार ने बदमाशों के साथ जाने से इनकार किया तो उन्होंने चाकू निकाला और उसे बाइक पर बैठा लिया। बदमाश उसे धमकाते हुए मरीमाता क्षेत्र के गुरूद्वारे के पास ले गए और उसका पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में साढ़े चार हजार रूपए थे।