बालाघाट, वन विभाग द्वारा सागौन के अवैध परिवहन में लिप्त पाए जाने पर हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-20-सी-6483 को 9 मार्च 2016 को जप्त किया गया है। इस मोटर साईकिल से ईमारती लकड़ी सागौन का परिवहन किया जा रहा था। जप्त की गई यह मोटरसाइकिल वन परिक्षेत्र कार्यालय बालाघाट में रखी गई है। जो कोई भी व्यक्ति इस मोटरसाइकिल का स्वामित्व रखता है, उससे कहा गया है कि वह 15 दिनों के भीतर प्राधिकृत अधिकारी एवं उप वनमंडल अधिकारी दक्षिण सामान्य वनमंडल के समक्ष या कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें और वाहन मालिक होने के अभिलेख प्रस्तुत करें। 15 दिनों के भीतर वाहन मालिक के उपस्थित नहीं होने पर इस प्रकरण में निर्णय लेकर मोटरसाइकिल को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी।