बीजिंग,चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन राज्य में आए 6.5 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही हुई है। चीन के आपदा नियंत्रण संबंधी राष्ट्रीय आयोग ने भूकंप में सौ लोगों के मारे जाने की बात कही है। जबकि, सरकारी टेलिविजन ने केवल सात लोगों के मारे जाने और 88 लोगों के जख्मी होने की पुष्टि की है। घायलों में 21 लोगों की हालत गंभीर बतायी गई है। मारे गए लोगों में कम से कम पांच पर्यटक शामिल हैं।
चीन के नेशनल कमिशन फॉर डिजास्टर रिडक्शन ने भी कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। 2010 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर यहां की आबादी को देखते हुए यह बात कही गई है। सिचुआन प्रांत के जिस हिस्से में यह भूकंप आया, वह कम आबादी वाला क्षेत्र है। भूकंप से 13,000 से ज्यादा घरों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी चेंगदू से 300 किमी उत्तर में ज़मीन से दस किलोमीटर नीचे था। भूकंपप भारतीय समयानुसार मंगलवार रात करीब 1.20 बजे आया। गौरतलब है कि जिस जगह पर भूकंप आया, 2008 में उसी के पास 8.0 तीव्रता का एक भूकंप आया था। इसमें 87,000 लोग मारे गए थे। एक स्थानीय रेस्त्रां कारोबारी ने बताया कि भूकंप के झटके 2008 में भूकंप से ज़्यादा तीव्र थे। भूकंप का जहां केंद्र था, उसके पास ही एक नेशनल पार्क है, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसलिए भूकंप में कई पर्यटकों के मारे जाने या घायल होने की आशंका है।
भूकंप से चीन में भारी तबाही, सौ लोगों की मौत
![](https://www.pragamiark.com/park/wp-content/uploads/2017/08/china-earthquake-1024x715.jpg)