सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लश्कर आतंकी उमर ढेर,घुसपैठ कर रहे पांच आतंकी मारे गए

श्रीनगर,जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलवामा के सम्बुरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षा बलों की कार्रवाई फिलहाज जारी है। सूचना है कि वहां कुछ और आतंकी छिपे हुए हैं। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बीते चार दिनों में आठ अतंकियों को मार गिराया है।
सम्बुरा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद रविवार देर रात 50 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरे में लेना शुरू किया तो, वहां मौजूद आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकी की पहचान अबू इस्माइल ग्रुप के उमर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, इन आतंकियों में दूसरा लश्कर का टॉप कमांडर अयूब ललहारी है, जो पुलवामा का ही रहने वाला बताया जाता है। सुरक्षाबलों ने बीते चार दिन में आठ आतंकियों को मार गिराया है। शनिवार को सुरक्षाबलों ने सोपोर में मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। आतंकियों के पास से तीन एके-47 बरामद की गई हैं।उधर माछिल सेक्टर में सेना द्वारा सीमा पर से घुसपैठ की सुचना पर की गई नाकेबंदी के दौरान मुठभेड़
में पांच आतंकी मरे गए,जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *