मुंबई,अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ को रिलीज होना है जबकि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने फिल्म ‘पैडमैन’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। इस तस्वीर में अक्षय बिंदास अंदाज में हैं और वे साइकिल पर लंच बॉक्स के साथ दिख रहे हैं। फिल्म ‘पैडमैन’ को ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के डायरेक्टर आर। बाल्की हैं। ट्विंकल ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। यह अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में सोनम कपूर और राधिका आप्टे हैं जबकि अमिताभ बच्चन इसमें कैमियो करेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार सैनिटरी पैड्स बनाते नजर आएंगे। यह किरदार रियल लाइफ में कोयम्बटूर के अरुणाचलम मुरुगनाथम से प्रेरित है, जिन्होंने सभी विरोधों का सामना करते हुए सबसे सस्ते सैनेटरी पैड्स बनाने का काम किया। दिलचप्स बात यह है कि, सामाजिक मुद्दों पर एक से बढ़कर एक फिल्में बॉलीवुड में बन चुकी हैं।