नक्सलियों ने नवनिर्मित थाना भवन को उड़ाया

गया,गया से करीब 45 किलोमीटर दक्षिण बाराराचट्टी के नक्सल प्रभावित धनगाई गांव के सामुदायिक भवन को बीती रात माओवादियों ने डायनामाईट लगाकर उड़ा दिया। इस नवनिर्मित भवन में नया थाना खोलने की तैयारी की जा रही थी। एक ग्रामीण ने बताया कि रविवार आधी रात करीब 30 नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। उस समय इक्का-दुक्का गांववाले जाग रहे थे। नक्सलियों ने उन्हें वहां से भगा दिया। सुबह सात बजे तक उस भवन से धुआं निकलता देखा गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गयी है, लेकिन समचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। गांव वालों ने बताया कि नक्सलियों ने कुछ दिन पहले भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था। उड़ाए गए भवन में थाना खोले जाने की तैयारी की जा रही थी। नक्सली इसका विरोध कर रहे थे, यही वजह है कि उन्होंने इस भवन को उड़ा दिया।। झारखण्ड की सीमा पर बसे इस गांव की बाराचट्टी प्रखण्ड मुख्यालय से करीब 19 किलोमीटर की दूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *