BJP-RSS की राजनीति है पत्थरबाजी करना-राहुल

नई दिल्ली,कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी पर बनासकांठा जाते समय कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्‍थर फेंके, इस दौरान कांग्रेस उपाध्‍यक्ष को काले झंडे भी दिखाए गए। राहुल ने शुक्रवार को हुई घटना पर शनिवार को पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, कि इतना बड़ा पत्थर बीजेपी के वर्कर ने मेरी ओर मारा, जिससे मेरे पीएसओ को चोट लगी। ये पत्थरबाजी करना ही असल में ये मोदी, भाजपा और आरएसएस की राजनीति का तरीका है। इसलिए हम उम्मीद ही कैसे कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस इस घटना की आलोचना कर सकते है। बता दें शुक्रवार को गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो चार काले झंडों से वे डरने वाले नहीं हैं, आने दो, आने दो, ये काले झंडे यहां लगाने दो…कोई फर्क नहीं पड़ता हमें… कोई फर्क नहीं पड़ता…घबराए हुए हैं ये लोग….कोई फर्क नहीं पड़ता हमें। राहुल गांधी पर हुए हमले के बाद मानो पूरी कांग्रेस पार्टी हिल गई, तुरंत ही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्‍मेदार बताया है, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस घटना पर कहा कि कुछ देर पहले राहुल गांधी पर बीजेपी के गुंडों ने सीमेंट की ईंटों से हमला किया। एसपीजी के लोगों को चोट पहुंची है,बनासकांठा के एसपी ने नीरज बदगुजर ने कहा, हमने पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है,उससे पूछताछ की जा रही है,उन्होंने कहा,राहुल गांधी को हैलीपैड से ही बुलेट प्रूफ गाड़ी ऑफर किया गया था,लेकिन वह कांग्रेस कार्यकर्ता की गाड़ी से आगे बढ़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *