3 हाथ 4 पैर वाली बच्ची की हुई सफल सर्जरी

जयपुर,बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता खुशी से झूम उठते हैं, लेकिन सिरोही जिले के पिंडवाड़ा की रहने वाली 23 साल की फूली बाई अपनी नवजात बच्ची को देखाकर दुख और आश्चर्य हुआ, जब फूली बाई को पता चला कि उनकी बिटिया नॉर्मल बच्चों की तरह नहीं है और उसके 3 हाथ और 4 पैर हैं। पिछले सप्ताह ही बच्ची का जन्म पिंडवाड़ा के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ था। जिसके बाद जयपुर के हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बच्ची सफल ऑपरेशन किया। डॉक्टरों की टीम ने स्वीकार किया कि अस्पताल में ऐसे केस काफी कम आते हैं। लोन हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अशोक गुप्ता ने कहा, ‘हमने सर्जरी के बाद बच्ची के अतिरिक्त पैर और हाथ हटा दिए हैं। बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है और हम उसे 7 दिन तक अपनी निगरानी में रखने वाले है। उन्होंने बताया कि यह सर्जरी बेहद मुश्किल थी और 4 घंटे तक चली। सिरोही के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एसके परमार ने कहा,इस केस के बारे में हमें 3 दिन पहले पता चला जब बच्ची का जन्म पिंडवाड़ा के एक अस्पताल में हुआ। बच्ची के माता-पिता काफी गरीब हैं। हमने तुरंत परिवार के उदयपुर अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की। उदयपुर के डॉक्टरों ने बच्ची को जेके लोन अस्पताल सर्जरी के लिए भेजा। पीडियाट्रिक सर्जरी के यूनिट हेड डॉक्टर प्रवीण माथुर और उनकी टीम ने इस सर्जरी को अंजाम दिया। बच्ची के शरीर से अतिरिक्त अंगों को निकालने में 4 घंटे से अधिक का समय लगा। बच्ची का परिवार बेहद गरीब है इसलिए इलाज का पूरा खर्च भामाशाह स्वास्थ्य योजना के तहत वहन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *