क्रेडिट कार्ड हैक कर,सात मिनट में हुए 52 ट्रांजेक्शन विदेशों में खरीददारी, प्रोफेसर को लगाई लाखों की चपत

भोपाल, राजधानी के आईसर कालेज के एक प्रोफेसर का क्रेडिट कार्ड विदेश में हैक करके उसमें से करीब साढ़े पांच लाख रुपए निकाले गए। प्रोफेसर के क्रेडिट कार्ड से ढाई लाख रुपए की राशि निकाली गई है। इस धोखाधड़ी के बाद प्रोफेसर ने सायबर थाना पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार आईसर कालेज भोपाल के प्रोफेसर डॉ. विमलेश कुमार के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कल शुक्रवार को 2.50 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ। खास बात यह है कि राशि का ट्रांजेक्शन डॉलर यूरो पाउंड करेंसी में हुआ है। डॉ. विमलेश के मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड ओटीपी का मैसेज आया था। इस मैसेज देखकर डॉ. विमनेश हैरान हो गए। इसके बाद उन्होंने शनिवार सुबह साइबर थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। गौरतलब है कि बीते दिनों शाहपुरा स्थित एसबीआई एटीएम में स्किमिंग करके कई लोगों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए धोखाधड़ी करके निकाले गए थे। भोपाल साइबर पुलिस इस धोखाधड़ी करने वालों का अभी तक पता नहीं लगा पाई है। फरियादी प्रोफेसर ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे के बाद अगले सात मिनट में उनके मोबाइल पर आरोपी के 52 ट्रांजेक्शन के मैसेज आये| शातिर जालसाजों ने उनके क्रेडिट कार्ड को हैक कर विदेशों में खरीददारी की जिसका भुगतान डालर, यूरो,पाऊंड, करेंसी में हुआ है. प्रोफेसर के मुताबिक उनने क्रेडिट कार्ड की लिमिट पांच लाख है. जिसमें दो लाख पचपन हजार की लिमिट बची थी, जालसाजों ने उनके कार्ड को हैक कर सभी दो लाख पचपन हजार की खरीददारी कर ली. इसके साथ ही सायबर सेल पहुंचे. छिंदवाड़ा निवासी पवन सहारे ने भी शिकायत करते हुए बताया कि वो निजी फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं. और उनके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है. जिसकी लिमिट 62 हजार है. उनके कार्ड पर 32 हजार की क्रेडिट लिमिट बची थी. उनके पास भी शुक्रवार रात करीब सवा नौ बजे मोबाइल पर आरोपी पासवर्ड के मैसेज आये. पवन के मुताबिक उनके मोबाइल पर भी चंद मिनटों में आरोपी के 16 मैसेज आये उन्होंने आगे बताया कि उनके कार्ड को हैक कर शातिरों ने उनकी बची लिमिट 32 हजार की खरीददारी कर ली और उसका पैमेंट भी पूरे यूरो डालर में हुआ है. सायबर सेल पहुंचे दोनों फरियादियों के क्रेडिट कार्ड एसबीआई के थे. बताया जा रहा है कि क्रेडिट कार्ड हैक कर विदेशों में खरीददारी किये जाने का शिकार और भी लोग हुए हैं जो सायबर सेल शिकायत दर्ज कराने पहुंच रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *