हिरन के शिकार मामले में जिला अदालत में हाजिर हुए सलमान

जोधपुर,आर्म्स एक्ट प्रकरण में फंसे फिल्म अभिनेता सलमान खान अपने जमानत मुचलकों की तस्दीक करने जोधपुर कोर्ट में उपस्थित हुए। पुलिस की कडी सुरक्षा में सलमान कोर्ट पहुंचे जहां जिला सत्र न्यायालय ग्रामीण के समक्ष पेश होकर उसने बीस हजार के जमानत मुचलके में व्यक्तिगत उपस्थिती दी। हिरण शिकार मामले में अवैध हथियार रखने के मामले में सलकमान कोर्ट में पेश हुए है। सलमान के आने की खबर मिलते ही जोधपुर में एयरपोर्ट से कोर्ट तक उसके समर्थकों का भारी जमावडा लग पुलिस ने बडी मुश्किल से सलमान को कोर्ट में पेश किया। इस प्रकरण में ट्रायल कोर्ट से सलमान को बरी किए जाने के फैसले को राज्य सरकार ने चुनौती दे रखी है।
जानकारी के अनुसार सलमान के खिलाफ वर्ष 1998 से जोधपुर में अवैध तरीके से हथियार रखने और उनसे शिकार करने का मामला चल रहा था। ट्रायल कोर्ट ने उन्हें इस वर्ष जनवरी में 19 वर्ष से जारी इस मामले में बरी कर दिया। सलमान खान को बरी किए जाने के फैसले को राज्य सरकार ने सेशल कोट्र में चुनौती दी राज्य सरकार की याचिका पर कोर्ट सलमान खान को नोटिस जारी कर अपने जमानल मुचलकते की तस्दीक करने कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश जारी कर रखा है जमानत मुचलके भरने के लिए उन्हें गत माह जोधपुर आना था लेकिन न्यायाधीश का तबादला हो जाने के कारण सुनवाई स्थगित हो गई और सलमान खान कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। सलमान खान के खिलाफ कोर्ट में मामला शुरू होने पर 19 वर्ष पूर्व बीस बीस हजार रूपए के दो जमानत मुचलके भरवाए गए थे। इसका कारण यह था कि वे फरार नहीं हो सके अब ट्रायल कोर्ट ने उन्हें बरी तो कर दिया लेकिन इस फैसले को चुनौती देने कोक ध्यान में रख सलमान को पाबंद किया गया था कि भविष्य में कोर्ट में बगुलाने पर उन्हें अपनी उपस्थित दर्ज करानी होगी। अब नए कोर्ट में उनके जमानत मुचलकों की नए सिरे से तस्दीक की गई आज सलमान को नए सिरे से इन पर कोर्ट में न्यायाधीश के समक्ष हस्ताक्षर किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *