UP ‎विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक नहीं,फॉरेंसिक लैब के डायरेक्टर पर होगी कार्रवाई

लखनऊ, पिछले महीने उत्तरप्रदेश विधानसभा में मिले पाउडर को खतरनाक विस्फोटक बताने के लिए जिम्मेदार अफसर पर गाज गिर सकती है। आगरा की लैब में हुई जांच में खुलासा हुआ कि यूपी विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक नहीं था। सरकार को गुमराह करने वाली ये रिपोर्ट देने के लिए दोषी अफसर के खिलाफ अब योगी सरकार कार्रवाई कर सकती है। राज्य के डीजीपी सुलखान सिंह ने झूठी रिपोर्ट देने वाली स्टेट फॉरेंसिक लैब के डायरेक्टर एसबी उपाध्याय को सस्पेंड करने की सिफारिश की है। यहां विधानसभा में 12 जुलाई को खतरनाक विस्फोटक मिलने की खबर ने खलबली मचा दी थी। मामला इतना संगीन था कि इसकी जांच एनआईए को सौंप दी गई। मुख्यमंत्री योगी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उस पर विधानसभा में बयान दिया था। विधानसभा में जिस विस्फोटक के मिलने की खबर आई, वो इतना खतरनाक माना जाता है कि रक्षा विशेषज्ञ भी चिंतित हो गए थे, लेकिन देश भर में सनसनी फैलाने वाली ये जानकारी बाद में गलत निकली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *